view all

आंध्र प्रदेश: कन्ना लक्ष्मीनारायण के घर के बाहर टीडीपी-बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े

टीडीपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मीनारायण के घर के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान बीजेपी और टीडीपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए

FP Staff

शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का विरोध करते हुए उनका काफिला रोक दिया था. इसके बाद शनिवार सुबह टीडीपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मीनारायण के घर के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान बीजेपी और टीडीपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप पर अपना गुस्सा उतारा. बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस ग्रुप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चंद्रबाबू की टिप्पणियों का विरोध करने के लिए उनके काफिले को रोक दिया.

नायडू पूर्व गोदावरी जिले के काकीनाडा में 'जन्मभूमि मां वरु’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. इसी समय बीजेपी नेताओं सहित शहर के कुछ कॉन्ट्रैक्टरों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए. वो सभी सीएम वापस जाओ के नारे लगा रहे थे.

चंद्रबाबू नायडू पीएम मोदी और बीजेपी की लगातार आलोचना करते रहे हैं. नायडू केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर आंध्र प्रदेश के लोगों को राज्य को विशेष दर्जा नहीं देकर धोखा देने का आरोप लगाया है.