view all

तमिलनाडु: शशिकला के करीबी स्वास्थ्य मंत्री के घर आईटी का छापा

भास्कर के अलावा आईटी विभाग के निशाने पर एक्टर से नेता बने शरत कुमार भी आए हैं.

FP Staff

शुक्रवार सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक चौंकाने वाले घटनाक्रम के तहत तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर के घर पर छापा डाला,

उल्लेखनीय है कि भास्कर की प्रदेश भर की कई संपत्तियों पर आईटी के छापे पड़े हैं. इसे नई पलानीसामी सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. विजय भास्कर एआईएडीएमके की कर्ता-धर्ता शशिकला के करीबी माने जाते हैं.


भास्कर के अलावा आईटी विभाग के निशाने पर एक्टर से नेता बने शरत कुमार भी आए हैं. विभाग ने उनके घर की तलाशी भी ली है. शरत कुमार ने इसके पहले शशिकला के भतीजे टी टी वी धिनाकरन के समर्थन में आवाज उठाई थी.

आईटी डिपार्टमेंट के सूत्रों के हिसाब से सुबह 6 बजे से चेन्नई के 21 जगहों समेत पूरे राज्य भर के 32 जगहों पर छापे डाले गए. इसके बाद से इन दोनों मंत्रियों के घरों के सामने लोगों की भीड़ लगी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने खुद को पाक साफ बताते हुए कहा है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है.