view all

तमिलनाडु: आर के नगर विधानसभा उपचुनाव पर 'नोट के बदले वोट' का साया

आर के नगर दिवंगत जयललिता का चुनावी क्षेत्र है. यहां 21 दिसंबर को उपचुनाव होने हैं जिसके लिए मतगणना 24 दिसंबर को होगी

FP Staff

तमिलनाडु के आर के नगर विधानसभा क्षेत्र में होेने वाले उपचुनाव में वोटिंग से पहले रिश्वत की गूंज सुनाई देने लगी है. यहां वोटरों को पैसे देकर लुभाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं. इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने चेन्नई नॉर्थ के जेसीपी (संयुक्त पुलिस आयुक्त) सुधाकर का तबादला कर दिया है.

इस बीच, बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि आर के नगर उपचुनाव अपने तय समय पर ही करवाएं जाएं. मतदान निष्पक्ष और निर्विवाद हो इसके लिए जरूरी सभी कदम उठाए जाएं.


तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजेश लखोनी ने चुनाव रद्द करने को लेकर आ रही खबरों का खंडन करते हुए इसे झूठा करार दिया था.

चेन्नई के आर के नगर विधानसभा सीट के लिए 21 दिसंबर को उपचुनाव होना है. नतीजों की घोषणा 24 दिसंबर को की जाएगी.

मंगलवार शाम 5 बजे यहां प्रचार का शोर थम गया. प्रचार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री पलानीस्वामी समेत सभी पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने मतदाताओं से वोट की अपील की.

आर के नगर विधानसभा क्षेत्र में पहले अप्रैल में उपचुनाव होना था. लेकिन तब स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर के खिलाफ इनकम टैक्स की रेड के बाद उपचुनाव को रद्द कर दिया गया था. इन छापों के दौरान मतदाताओं को रिश्वत देकर वोट खरीदने के प्रमाण मिले थे.

आर के नगर दिवंगत जयललिता का चुनाव क्षेत्र था. मौजूदा विधानसभा में वो यहां से चुनाव जीतकर राज्य की मुख्यमंत्री बनी थीं.

जयललिता का पिछले साल 6 दिसंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. उनके निधन के बाद खाली हो गया है जिसकी वजह से यहां उपचुनाव करवाया जा रहा है.