view all

तमिलनाडु: राज्यपाल के महिला पत्रकार के गाल थपथपाने से विवाद

विपक्षी पार्टी ने राज्यपाल जैसे सार्वजनिक पद पर बैठे व्यक्ति के इस हरकत को शर्मनाक और अशोभनीय बताया है

FP Staff

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के एक महिला पत्रकार के सवाल पर उसकी गाल थपथपाने से विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी पार्टी डीएमके ने इस घटना को संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति का ‘अशोभनीय’ हरकत करार दिया है.

मंगलवार को यह घटना उस समय हुई जब 78 वर्षीय बनवारीलाल पुरोहित राजभवन में भीड़ भाड़ वाले प्रेस कांफ्रेंस स्थल से जा रहे थे. इस दौरान एक महिला पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने बिना उनकी सहमति और इजाजत के उनके गालों को थपथपाया और सहलाया. लक्ष्मी सुब्रमण्यन नाम की इस महिला पत्रकार ने बाद में ट्वीट कर इस घटना को बयां किया.


डीएमके सांसद कनिमोई ने ट्वीट किया, ‘अगर संदेह नहीं भी किया जाए तब भी सार्वजनिक पद पर बैठे एक व्यक्ति को इसकी मर्यादा समझनी चाहिए. राज्यपाल ने एक महिला पत्रकार के निजी अंग को छूकर गरिमा का परिचय नहीं दिया. उन्होंने किसी भी इंसान द्वारा दिखाया जाने वाला सम्मान नहीं दर्शाया.’

डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने इस पर कहा, ‘यह ना केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अनुपयुक्त कृत्य है.’