view all

तमिलनाडु: निष्कासन के बाद AIADMK में वापस लौटे उपमुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के भाई ओ राजा

पिछले दिनों पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करने और दुस्प्रचार फैलाने के आरोप में उन्हें AIADMK ने निष्कासित कर दिया था

FP Staff

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और AIADMK नेता ओ पन्नीरसेल्वम के भाई ओ राजा को एक बार फिर से पार्टी में वापस ले लिया गया है. ओ राजा ने पार्टी से माफी मांगी इसके बाद सोमवार को ही उनकी एआईएडीएमके में वापसी हो सकी है.

पिछले दिनों पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करने और दुस्प्रचार फैलाने के आरोप में उन्हें पार्टी ने निष्कासित कर दिया था. उनके निष्कासन के लिए एआईएडीएमके के द्वारा जारी बयान पर ई के पलानीस्वामी और ओ पन्नीरसेल्वम ने हस्ताक्षर किए थे.


बुधवार को जब पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया था तब पार्टी ने एक बयान जारी किया था. पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि उपमुख्यमंत्री पन्नीरसेल्व के भाई ओ राजा को पार्टी के सिद्धांतों और विचारधाराओं के खिलाफ काम करने के चलते निष्कासित कर दिया गया है.

बयान के मुताबिक उन पर पार्टी को बदनाम करने का भी आरोप लगाया गया था. निष्कासन के साथ ही पार्टी द्वारा ओ राजा को तमाम पदों से भी बर्खास्त कर दिया गया था. हालांकि माफी मांगने के बाद पार्टी द्वारा उनसे छीने गए तमाम पद भी उन्हें वापस दे दिए जाएंगे इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है.