view all

मुसलमानों के मन से डर दूर करें पीएम मोदी : बुखारी

बुखारी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मुस्लिमों के मन में विश्वास जगाने की अपील की

Bhasha

दिल्ली के ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुसलमानों के मन में बैठे डर को दूर करने की अपील की है.

बुखारी ने बुधवार को मोदी को लिखे पत्र में कहा कि, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को अप्रत्याशित जीत मिली है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से राज्य में मुस्लिम समुदाय के खौफजदा होने की खबरें आ रही हैं.


उन्होंने समुदाय विशेष के लोगों के भय और सशंकित होने के हालात पर चिंता जताया. बुखारी ने कहा कि, सरकार को नागरिकों के प्रति शंकालु होने के बजाय आपसी विश्वास को बढ़ावा देने वाला माहौल कायम करने को प्राथमिकता देना चाहिये.

यूपी चुनाव में मुस्लिमों ने पीएम मोदी पर भरोसा कर बीजेपी को अपना वोट दिया था (फोटो: पीटीआई)

विश्वास बहाली का संदेश दिया

इमाम बुखारी ने कहा कि केंद्र और राज्यों में बीजेपी की चुनावी जीत के बाद आप (नरेंद्र मोदी) ने स्वयं ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारा देकर आपसी विश्वास बहाली का साफ संदेश दिया था.

उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के इस संकल्प को लागू करने के गंभीर प्रयास करेगी. उन्होंने दलील दी कि सबका साथ सबके विकास का एक मंतव्य यह भी है कि, संगठित होकर हम मजबूती से खड़े रहेंगे लेकिन खंडित होने पर गिर जायेंगे.

बुखारी ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार से देश की साझा सांस्कृतिक विरासत और कौमी एकता को बरकरार रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि, इसकी बदौलत ही समस्त देशवासियों को सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार और इंसाफ की गारंटी मिल सकती है.