view all

सार्क समिट में शामिल नहीं होगा भारत, सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

स्वराज ने करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर कहा कि पाकिस्तान जब तक आतंकवाद को नहीं रोकेगा तब तक भारत किसी मुद्दे पर बात नहीं करेगा

FP Staff

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सार्क सम्मेलन में शामिल होने से साफ इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा, 'सार्क सम्मेलन के लिए पाकिस्तान के न्योते पर हम सकारात्मक रूप से विचार नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान को भारत में आतंकवादी गतिविधियां रोकनी होंगी. इसके बिना कोई द्विपक्षीय बात नहीं होगी और हम सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.'

स्वराज ने करतारपुर कॉरिडोर के मुद्दे पर कहा, 'पाकिस्तान जब तक आतंकवाद को नहीं रोकेगा तब तक भारत किसी मुद्दे पर बात नहीं करेगा. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्रीय शांति और विकास के लिए बढ़ाए गए हर कदम का भारत स्वागत करता है.'


गौरतलब है कि मंगलवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी मिली थी कि पीएम मोदी को सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए न्योता भेजा जाएगा. इससे पहले 2016 में भी सार्क सम्मेलन पाकिस्तान में आयोजित होने वाला था लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया. उस दौरान इस सम्मेलन में हिस्सा लेने से भारत, बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने शामिल होने से मना कर दिया था.

इससे पहले पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए भी भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता भेजा था लेकिन सीएम अमरिंदर सिह और सुषमा स्वराज पहले ही इसमें शामिल होने से इनकार कर चुके हैं. हालांकि सुषमा स्वराज की जगह इसमें केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप सिंह पुरी शामिल होंगे.