view all

तेज प्रताप की धमकी के बाद सुशील मोदी ने बेटे की शादी की जगह बदली

सुशील मोदी के बेटे की शादी, तेज प्रताप की धमकी और अपने अलग अंदाज के चलते चर्चा में है

Bhasha

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सुरक्षा कारणों से अपने बेटे उत्कर्ष मोदी के विवाह समारोह स्थल को बदलने का फैसला किया है. उपमुख्यमंत्री के सचिव शैलेन्द्र कुमार ओझा ने मीडिया को एक बयान जारी कर बताया कि कुछ नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणियां और दी जा रही धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से उपमुख्यमंत्री के बेटे उत्कर्ष के विवाह समारोह स्थल में बदलाव किया गया है.

उन्होंने बताया कि पहले शादी समारोह 3 दिसंबर को पटना के राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान से होना तय था जिसे अब बदलकर पटना एयरपोर्ट के नजदीक वेटनरी कॉलेज मैदान कर दिया गया है. बीते 22 नवंबर को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का सुशील कुमार मोदी के पुत्र के शादी समारोह में बाधा डालने की धमकी वाले वीडियो के जारी होने पर सुशील ने कहा था कि इसके लिए लालू यादव को माफी मांगनी चाहिए.


गौरतलब है कि उत्कर्ष मोदी की शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. बिहार सरकार के दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान छेड़े जाने के बीच सुशील मोदी ने अपने बेटे की शादी बिना गाजे-बाजे और तामझाम के सरल ढंग से रात्रि के बजाय दिन में करने तथा शादी में आने वालों को तोहफा के तौर पर कुछ भी नहीं लाने और अतिथियों को भोजन के स्थान पर प्रसाद वितरित किए जाने की घोषणा की है.