view all

सुरेश प्रभु ने संभाला नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार

मंत्री ने कहा उम्मीद करता हूं इस सफर मीडिया हमारा सहयात्री होगा, हम सुरक्षित लैंड करेंगे

FP Staff

सुरेश प्रभु ने नागिरक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है. सोमवार को उन्होंने अधिकारिक तौर पर कार्यभार संभाला. फिलहाल उनके पास इसके अलावा वाणिज्य मंत्रालय का भी कार्यभार रहेगा. मौके पर नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने उनका स्वागत किया.

इस अवसर पर सुरेश प्रभु ने कहा कि विमानन उद्योग ने नौकरी पैदा करने में में अहम भूमिका निभाई है. पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास का ट्रेलर लोग देख चुके हैं. अवसर असिमिति हैं. उम्मीद करता हूं इस सफर मीडिया हमारा सहयात्री होगा, हम सुरक्षित लैंड करेंगे.


इससे पहले उड्डयन मंत्रालय अशोक गजपति राजू के पास था. वह तेलगू देशम पार्टी से सांसद थे. लेकिन हालिया घटनाक्रम में टीडीपी केंद्र सरकार का हिस्सा नहीं रही. हालांकि वह एनडीए का हिस्सा जरूर है.

इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने पीएमओ को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इसके बाद शनिवार को राष्ट्रपति भवन से यह आदेश जारी किया गया.

रेल मंत्रालय के बाद सुरेश प्रभु वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मंत्री बनाए गए. उनकी जगह रेल मंत्रालय का प्रभार पीयूष गोयल को सौंपा दिया गया था.