view all

पद्मावत विवाद: सूरजपाल अमू ने बीजेपी से दिया इस्तीफा

सूरजपाल ने फिल्म पद्मावत के विरोध प्रदर्शन के दौरान करणी सेना का समर्थन कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं

FP Staff

फिल्म पद्मावत का विरोध कर चर्चा में आए सूरजपाल अमू ने बीजेपी से भी इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले वह हरियाणा बीजेपी मीडिया कोर्डिनेटर थे.

अमू ने फिल्म पद्मावत के विरोध के दौरान मेरठ के उस युवक का समर्थन किया था जिसने दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का सिर काटकर लाने वाले को 5 करोड़ रुपए इनाम देने की बात कही थी. अमू ने इसका समर्थन करते हुए 10 करोड़ रुपए देने की बात कही थी.

सूरजपाल ने फिल्म पद्मावत के विरोध प्रदर्शन के दौरान करणी सेना का समर्थन कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद वह लगातार सुर्खियों में थे. जिसके चलते गुरुग्राम में 'पद्मावत' विरोधी हिंसा के बारे में पूछताछ के लिए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. इस हिंसा में स्कूल की बस पर हमला किया गया था. इसमें 20-25 बच्चे सवार थे.

वहीं सूरजपाल अमू की सोमवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को ही अमू को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद वह कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हो सके थे.