view all

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर अब गुरूवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में 22 मार्च को फैसला सुनाने को कहा था

FP Staff

सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की सुनवाई कल के लिए स्थगित कर दी है. इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट को फैसला सुनाना था.

6 मार्च की सुनवाई में जस्टिस पीसी घोष और जस्टिस आरएफ नरीमन की बेंच ने सुनवाई की आज की तारीख तय की थी. अदालत ने सीबीआई और हाजी महबूब अहमद की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह तारीख तय की थी.

याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए दायर की गई थी. इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय ने इस मामले में आरोपी रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, वरिष्‍ठ नेता मुरली मनोहर जोशी सहित अन्य को निर्दोष पाया था.

इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. अगर सुप्रीम कोर्ट फैसला बदलती है तो इन सभी नेताओं के खिलाफ पुराना मामला फिर से खोला जा सकता है. इससे पहले अदालत ने मार्च 2015 में आरोपियों से जवाब तलब किया था. सीबीआई ने उच्च न्यायालय के 21 मई 2010 को सुनाए फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी.

उच्च न्यायालय ने नेताओं के खिलाफ आरोप हटाने के विशेष अदालत के फैसले को बरकरार रखा था. उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में सीबीआई की विशेष अदालत के उस फैसले को बरकरार रखा था जिसमें आडवाणी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार और मुरली मनोहर जोशी के ऊपर लगे षड़यंत्र रचने के आरोपों को हटा दिया गया था.