view all

राफेल डील पर अपना फैसला वापस ले SC, केंद्र ने दी गलत जानकारी: कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'उन्हें पश्चाताप करना चाहिए और पवित्र गंगा नदी में स्नान करना चाहिए.'

FP Staff

कांग्रेस ने रविवार को राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है. कोर्ट ने इस डील में केंद्र की मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी थी. कांग्रेस ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट पर विवाद के बाद पुन:विचार होना चाहिए.

न्यूज़18 के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि वह राफेल करार से जुड़ा अपना फैसला वापस ले और केंद्र सरकार को कोर्ट की अवमानना एवं झूठी गवाही का नोटिस जारी करे. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत को गलत जानकारी दी है.


कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शर्मा ने यह आरोप भी लगाया कि यह दावा करके सरकार ने संसद के दोनों सदनों के विशेषाधिकार का हनन किया है कि राफेल विमानों की कीमतों को लेकर सीएजी रिपोर्ट संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के समक्ष पेश की गई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'उन्हें पश्चाताप करना चाहिए और पवित्र गंगा नदी में स्नान करना चाहिए.'

शर्मा ने कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करते हैं कि वह राफेल पर अपना फैसला वापस ले और सरकार को झूठी गवाही एवं अदालत की अवमानना का नोटिस जारी करे.'

इसके अलावा नोट में कहा गया है कि सरकार ने कैग के साथ पहले ही राफेल की कीमतें साझा की थीं. जबकि यह नोट पास्ट टेंस में लिखा हुआ और यह वास्तव में सही है. वहीं कैग रिपोर्ट पीएसी के समक्ष रखी जाती है. जो इसकी समीक्षा करता है जबकि ऐसा नहीं किया गया.