view all

9 मार्च की शाम तक टीवी पर नहीं दिखेगा एग्जिट पोल

नतीजों के ब्रॉडकास्ट, प्रदर्शन और प्रचार-प्रसार पर 9 मार्च की शाम 5.30 बजे तक के लिए रोक लगी

IANS

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के दो उम्मीदवारों की मौत के बाद इलेक्शन कमिशन ने विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल को टीवी पर दिखाने के लिए पाबंदी लगा दी है.

इलेक्शन कमीशन ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल को 9 मार्च तक टीवी पर दिखाने के लिए पाबंदी बढ़ाई है.


उत्तर प्रदेश के अलापुर से चंद्रशेखर और उत्तराखंड के कर्णप्रयाग से कुलदीप सिंह की मौत हो गई है.

इलेक्शन कमिशन ने इन उम्मीदवारों की मौत हो जाने से कहा की हर एग्जिट पोल पर 9 मार्च को शाम 5.30 बजे तक पाबंदी रहेगी.

लखनऊ के मुख्य इलेक्टोरल ऑफिसर टी. वेंकटेश ने बताया कि इस संबंध में भारत के इलेक्शन कमिशन ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है.

आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व एक्ट 1951 के तहत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और अन्य किसी भी माध्यम से एग्जिट पोल के परिणामों के ब्रॉडकास्ट, प्रदर्शन और प्रचार-प्रसार पर 9 मार्च की शाम 5.30 बजे तक के लिए रोक लगा दी है.