view all

बीजेपी को हराने के लिए किया समर्थन, 2019 का तय नहीं: मायावती

मायावती ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में बीएसपी एसपी को समर्थन कर रही है. 2019 के लिए अभी पार्टी ने तय नहीं किया है

FP Staff

शनिवार को बीएसपी की हुई बैठक में पार्टी सुप्रीमो मायावती ने फैसला किया है कि वह गोरखपुर और फूलपुर में होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देगी. इस फैसले के बाद सियासी गलियारों में 2019 के आम चुनाव को लेकर भी चर्चा तेज हो गई थी.

बीएसपी के इस फैसले के बाद लग रहा था कि वह 2019 का आम चुनाव भी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक साथ लड़ेंगे. हालांकि इन सभी अटकलों पर रविवार को मायावती ने पार्टी का रुख साफ कर दिया है.


मायावती ने कहा 'मैं साफ करना चाहती हूं कि बीएसपी किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए एसपी के साथ बीएसपी के गठबंधन की सभी खबरें झूठ और अफवाह हैं.'

आगे बोलते हुए मायावती ने कहा 'हमने फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार को तैयार नहीं किया है. हमारी पार्टी के सदस्य बीजेपी को हराने के लिए वोट करेंगे.'

गठबंधन पर भी मायावती ने सफाई दी. मायवती ने कहा 'यूपी में हाल ही में राज्यसभा और विधानसभा में होने वाले चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए एसपी और बीएसपी के द्वारा एक दूसरे को वोट ट्रांसफर कर दिया जाता है तो यह चुनाव गठबंधन नहीं है.'