view all

पाकिस्तान से युद्ध करके चार टुकड़ों में बांट देना चाहिए: स्वामी

स्वामी ने कहा, कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ जो हुआ है वह द्रौपदी के चीरहरण की तरह है, जिसकी वजह से महाभारत हुआ था

FP Staff

बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रह्मण्यन स्वामी ने मंगलवार को कहा कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़कर उसे चार टुकड़ों में बांट देना चाहिए. कुलभूषण जाधव की पत्नी और उनकी मां के साथ पाकिस्तान के बर्ताव पर स्वामी ने युद्ध करने की सलाह दी है.

राज्य सभा सांसद स्वामी ने कहा कि 'सीरियस होमवर्क' करके पाकिस्तान के खिलाफ 'तुरंत' युद्ध का ऐलान कर देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ जो हुआ वह द्रौपदी के चीरहरण की तरह है, जिसकी वजह से महाभारत हुआ.'


उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यशाली है और मुझे बहुत दुख हुआ है. अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करके उसे चार टुकड़ों में बांट देना चाहिए.'

मां और पत्नी के साथ हुआ बुरा बर्ताव

ऐसी खबरें आई हैं कि पाकिस्तान प्रशासन ने कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के न सिर्फ कपड़े बदलवाए गए बल्कि मंगलसूत्र, सिंदूर और बिंदी भी हटाने को कहा गया था.

पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से पत्रकारों ने चिल्ला-चिल्लाकर पूछा, 'आपके पतिदेव ने हजारों बेगुनाह पाकिस्तानियों के खून से होली खेली इस पर क्या कहेंगी? आपके क्या जज्बात हैं अपने कातिल बेटे से मिलने के बाद.'