view all

बिहार विधानसभा में सृजन घोटाले को लेकर मचा हंगामा

विपक्ष ने सृजन घोटाला मामले पर निष्पक्ष जांच के लिए नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी के इस्तीफे की मांग की

IANS

बिहार विधानमंडल के दोनों सदन विधानसभा और विधानपरिषद में सृजन घोटाला मामले को लेकर मंगलवार को विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया.

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सृजन घोटाले को लेकर विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में उतर गए और हंगामा करने लगे.


पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सदन में सृजन घोटाले का मामला उठाते हुए कार्यस्थगन का प्रस्ताव रखा और सरकार से मांग की कि वे कार्यस्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर बहस करे.

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस मामले पर अलग से समय लेकर विपक्ष इस पर बात करे. इस बीच विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा. अध्यक्ष ने कई बार सदस्यों से अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया, लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा.

इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. यही हाल विधानपरिषद में भी देखने को मिला.

उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र के पहले दिन भी में सृजन घोटाला को लेकर दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ था. विपक्ष इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के इस्तीफे की मांग कर रहा है. वहीं राज्य सरकार ने सृजन घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की है.