view all

राज्यवर्धन ने पत्र लिखाकर की राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का कोटा बढ़ाने की अपील

भारत को अगले राष्ट्रमंडल खेलों में 135 खिलाड़ियों का कोटा दिया गया है, और राज्यवर्धन ने उसी कोटे को बढ़ाने की अपील की है

Bhasha

खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में अगले साल होने वाले 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए कोटा स्थान बढ़ाने की अपील करते हुए राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की अध्यक्ष लुईस मार्टिन को पत्र लिखा है.

भारत को अगले राष्ट्रमंडल खेलों में 135 खिलाड़ियों का कोटा दिया गया है. हालांकि कुछ और खिलाड़ी क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के जरिए इसमें जगह बना सकते हैं. वहीं 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के 223 खिलाड़ियों ने भाग लियाा था और भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा था.


ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज रहे राठौड़ ने निशानेबाजी, मुक्केबाजी, पैरा खेलों और एथलेटिक्स में 40 अतिरिक्त कोटा स्थानों की मांग की है.

राठौड़ ने 15 नवंबर को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल के कोटा के संदर्भ में आपको लिख रहा हूं. इस बार भारत को सिर्फ 135 खिलाड़ियों का कोटा दिया गया है जबकि 2014 खेलों में भारत के 223 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया था और पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहे थे.’ उन्होंने लिखा, ‘भारत सरकार ने ओलंपिक संघ से मशविरे के बाद 2018 खेलों में भारत के लिए पदक की संभावनाओं पर विचार किया है. भारत के प्रदर्शन में कई खेलों में काफी सुधार आया है और इस बार पिछली बार की तुलना में ज्यादा पदक मिल सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि भारत की आबादी और पदक की संभावना को ध्यान में रखकर भारत का कोटा बढ़ाया जाना चाहिए.

राठौड़ ने लिखा, ‘भारत की आबादी और भारतीय खिलाड़ियों के पदक जीतने की संभावना को देखते हुए इस बार कोटा स्थान काफी कम दिए गए हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुक्केबाजी, निशानेबाजी, पैरा खेलों और एथलेटिक्स में अतिरिक्त 40 कोटा स्थान दिए जाए और सहयोगी स्टाफ को भी बढ़ाने की अनुमति दी जाए.’ भा

रत ने ग्लास्गो में पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में 15 गोल्ड, 30 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज समेत 64 पदक जीतकर तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया था. राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 में रहा जब दिल्ली में हुए इन खेलों में भारत ने कुल 101 रही थी, 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज गोल्ड जीतकर दूसरा स्थान पाया था.