view all

मुलायम पर हमले से जुड़ी बातों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं मोदी: एसपी

वह हमला केवल निजी रंजिश का परिणाम था, मोदी इसे कांग्रेस के साथ जोड़कर दुष्प्रचार कर रहे हैं.

Bhasha

समाजवादी पार्टी  ने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर एसपी अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं.

एसपी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि मोदी ने कन्नौज की अपनी रैली में कहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव पर हमला करवाने वाली कांग्रेस के साथ गद्दी के मोह में गठबंधन किया है. उनका यह आरोप तर्कसंगत नहीं है.


उन्होंने कहा कि वर्ष 1984 में मुलायम के वाहन पर जो हमला हुआ था, उसमें कांग्रेस नेता बलराम सिंह यादव का नाम जरूर आया था. लेकिन वह हमला केवल निजी रंजिश का परिणाम था. मोदी इसे कांग्रेस के साथ जोड़कर दुष्प्रचार कर रहे हैं.

चौधरी ने कहा कि बलराम यादव बाद में एसपी में शामिल हो गए थे. अब इस तथ्य के बारे में मोदी क्या कहना चाहेंगे.

सच्चाई यह है कि मोदी को यह मालूम हो चुका है कि प्रदेश में एसपी और कांग्रेस का गठबंधन सत्ता में आने वाला है. इस वजह से वह अब इस गठबंधन के खिलाफ दुष्प्रचार में जुट गए हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 1987 में जब मुलायम प्रदेश में क्रांति रथ निकाल रहे थे. तब बांदा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे.

इससे पहले, मोदी ने बुधवार को कन्नौज में अपनी जनसभा में कहा था कि मुलायम वर्ष 1984 में जब विधान परिषद में विपक्ष के नेता थे. तब उनके द्वारा कड़े विरोध से तंग आकर कांग्रेस ने चार मार्च 1984 को मुलायम पर गोलियां चलवायी थीं मगर वह बच गये थे.

मैं अखिलेश से कहना चाहता हूं कि क्या कोई ऐसा भी बेटा होता है जो कुर्सी के मोह में अपने बाप पर हमला कराने वाले लोगों की गोद में बैठकर राजनीति करे.