view all

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ अभी नहीं हुआ गठबंधन: अखिलेश

एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘हम चुनाव से पहले अपने संगठन को विस्तार और मजबूती देने का काम कर रहे हैं. हम मध्य प्रदेश में लंबे समय तक काम करने और रिश्ता जोड़ने आए हैं’

Bhasha

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का कांग्रेस के साथ अभी कोई गठबंधन नहीं हुआ है.

अखिलेश ने शनिवार को खजुराहो में कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने का अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि, उन्होंने गठबंधन की संभावनाओं से इनकार भी नहीं किया.


यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम चुनाव से पहले अपने संगठन को विस्तार और मजबूती देने का काम कर रहे हैं. हम इस प्रदेश में लंबे समय तक काम करने और रिश्ता जोड़ने आए हैं.’

बता दें कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने पिछले साल हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आपस में गठबंधन किया था.

अखिलेश ने कर्नाटक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अदालत ने लोकतंत्र को बचाने का काम किया है, वरना ये लोग (बीजेपी) सौ-सौ करोड़ रुपए में विधायक खरीदने में जुटे हुए थे. उन्होंने बीजेपी को नसीहत दी कि पार्टी ने देश में जहां कहीं भी इस तरह से सरकार बनाई है, उसे ईमानदारी दिखाते हुए और लोकतंत्र की रक्षा के लिए फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए.

एमपी की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में सड़कों की हालत बदतर है.

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.