view all

बीजेपी से टक्कर लेने विपक्षियों को आना होगा साथः सोनिया गांधी

उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को राज्य के मुद्दों पर मतभेदों को एकतरफ रख, राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी से टक्कर लेने के लिए साथ आना चाहिए

Bhasha

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बजट सत्र के बाद 17 गैर-एनडीए दलों के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की तथा राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर संसद और उसके बाहर विपक्षी एकता का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को राज्य के मुद्दों पर अपने मतभेदों को एकतरफ रख देना चाहिए तथा राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी से टक्कर लेने के लिए साथ आना चाहिए.


वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के अनुसार सोनिया गांधी ने बैठक में कहा, ‘हम सभी को संसद और उसके बाहर साझा पहल एवं रणनीति अपनानी चाहिए. राज्यों में विभिन्न दलों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन राष्ट्रीय मुद्दों पर मतभेद नहीं होने चाहिए. हमें एकजुट रहना चाहिए.’

धार्मिक हिंसा पर चौकस रहना होगा विपक्षी पार्टियों को 

सोनिया गांधी ने कहा, ‘धर्म और जाति को लेकर फैलाई जा रही हिंसा तथा राष्ट्रीय सरोकार से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर हमें चौकस रहना होगा. हमें अपने मतभेदों को एकतरफ रखते हुए साथ आना होगा.’

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हमें राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर साथ मिलकर काम करना होगा. जहां तक घृणा की विचारधारा की बात है तो हमें सावधान रहने की जरुरत है. देश में जाति और धर्म के आधार पर व्यापक हिंसा हो रही है. संवैधानिक संस्थानों को कमतर किया जा रहा है.’

सोनिया गांधी ने संसद के वर्तमान बजट सत्र में संयुक्त रणनीति बनाने और आगामी चुनावों में बीजेपी से टक्कर लेने के लिए एकजुटता की खातिर विपक्षी दलों का समर्थन मांगा. विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने राजस्थान उपचुनाव में जीत को लेकर सोनिया और राहुल गांधी को बधाई दी.

बैठक में मौजूद रहे 17 पार्टियों के नेता, उपचुनाव जीत पर सबने दी बधाई 

आजाद ने कहा, ‘सभी तार्किक परिणति को देखने को इच्छुक थे.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या आज की बैठक संप्रग-3 के गठन की शुरुआत है तो उन्होंने कहा, ‘मैं संप्रग-3 नहीं कहूंगा.’ यह बैठक संसद ग्रंथालय भवन में हुई. इसे सभी 17 पार्टियों का समर्थन मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, आरजेडी की मीसा भारती एवं जय प्रकाश नारायण यादव, टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन मौजूद रहे.

इसके अलावा सीपीएम नेता डी राजा तथा एसपी के रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल, सीपीएम के मोहम्मद सलीम और टी के रंगराजन इस बैठक में शरीक हुए. जेडीएस नेता कुपेंद्र रेड्डी, जेडीयू से अलग हुए शरद यादव, आरएलडी के अजित सिंह, जेएमएम के संजीव कुमार, एआईयूडीएफ के बदरुद्दीन अजमल, केरल कांग्रेस के जॉय अब्राहम आदि भी बैठक में मौजूद थे.