view all

सोनिया गांधी ने कहा- मनमोहन सरकार में देश ने आर्थिक रूप से खूब तरक्की की

सोनिया ने कहा, अपने कार्यकाल के दौरान मनमोहन सिंह ने देश के लिए पूरी दुनिया में इज्जत हासिल की

FP Staff

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'डॉ मनमोहन सिंह का आचरण जन्म से ही ऐसा है. उनके

प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश ने आर्थिक रूप से खूब तरक्की की. जब वह पीएम बने तब देश की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी लेकिन कुछ ही महीनों में उनकी नीतियों ने गहरा प्रभाव डाला.'


सोनिया ने कहा, 'अपने कार्यकाल के दौरान मनमोहन सिंह ने देश के लिए पूरी दुनिया में इज्जत हासिल की और उन्होंने ऐसा श्रेय लेने के लिए नहीं किया बल्कि उनके काम ने यह सम्मान हासिल किया है.'

गौरतलब है कि हालही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधा था और कहा था कि अर्थव्यवस्था की 'तबाही' वाले इस कदम का असर अब स्पष्ट हो चुका है और इससे देश का हर व्यक्ति प्रभावित हुआ. सिंह ने एक बयान में कहा था कि मोदी सरकार को अब ऐसा कोई आर्थिक कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे अर्थव्यवस्था के संदर्भ में अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो.

उन्होंने कहा था, 'मोदी सरकार ने 2016 में गलत ढंग से और सही तरीके से विचार किए बिना नोटबंदी का कदम उठाया था. आज उसके दो साल पूरे हो गए. भारतीय अर्थव्यवस्था और समाज के साथ की गई इस तबाही का असर अब सभी के सामने स्पष्ट है.' उन्होंने कहा था, 'नोटबंदी से हर व्यक्ति प्रभावित हुआ, चाहे वह किसी भी उम्र का हो, किसी लैंगिक समूह का हो, किसी धर्म का हो, किसी पेशे का हो. हर किसी पर इसका असर पड़ा.'