view all

स्मृति ईरानी को सूचना-प्रसारण, तोमर को शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार

वेंकैया के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के बाद उनके मंत्रालय स्मृति ईरानी और नरेंद्र सिंह तोमर में बांटे गए

Bhasha

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू के इस्तीफा देने के बाद सोमवार को स्मृति ईरानी को सूचना और प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वेंकैया ने उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया है. नायडू फिलहाल सांसद बने रहेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को शहरी विकास मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है. यह मंत्रालय भी नायडू के पास ही था.


नायडू ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार के रूप में मंगलवार को पर्चा भरा है.

नायडू बने हैं उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

इससे पहले भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने सोमवार शाम को नायडू के नाम का ऐलान किया था. उन्‍होंने कहा था कि नायडू को पार्टी लाइन से हटकर सभी का समर्थन मिलेगा.

दिल्‍ली में बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई. बैठक में पीएम मोदी के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, थावरचंद गहलोत, जेपी नड्डा, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, अरुण जेटली, अमित शाह मौजूद थे.