view all

सिख दंगे: कमलनाथ के CM बनने पर जेटली ने उठाए सवाल, कहा- दोषी को इनाम दे रही कांग्रेस

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अरुण जेटली के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, कमलनाथ पर इस प्रकरण में न कोई एफआईआर है न चार्जशीट है. किसी अदालत में भी कोई प्रकरण नहीं है

FP Staff

1984 के सिख दंगे मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारें इस पर से ध्यान हटाने और दबाने का प्रयास करती आई हैं.

जेटली ने कहा, 'दिल्ली हाईकोर्ट के दिए निर्णय का स्वागत करते हैं. देश ने इससे बड़ा नरसंहार शायद कभी नहीं देखा. कांग्रेस और गांधी परिवार के दामन से  1984 दंगों के दाग कभी नहीं मिटेंगे.'

इसके अलावा जेटली ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'यह विडंबना है कि यह (फैसला) आया उस दिन है कि जब सिख समाज जिस दूसरे नेता को दोषी मानता है, कांग्रेस उसे मुख्यमंत्री की शपथ दिला रही है.'

इसपर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, 'अरुण जेटली जी आपसे यह उम्मीद नहीं थी. कमलनाथ जी पर न तो इस प्रकरण में कोई एफआईआर है ना चार्जशीट है. ना किसी अदालत में कोई प्रकरण है. 1991 से केंद्र में मंत्री रहे तब आपको कोई आपत्ति नहीं थी अब आपको क्या हो गया?'

बता दें कि 11 दिसंबर को आए चुनावी नतीजों में मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार हुई है और कांग्रेस को कामयाबी मिली है. कांग्रेस की निर्दलियों और अन्य पार्टियों की मदद से यहां सरकार बन रही है. सोमवार को कमलनाथ भोपाल के जंबूरी मैदान पर राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं,