view all

BJP के साथ करेंगे दोनाली बंदूक सा काम, दोस्ती कोई तोड़ नहीं सकता: AIADMK

कावेरी विवाद पर डीएमके की अगुवाई में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ एआईएडीएमके ने की सख्त टिप्पणी

Bhasha

एआईएडीएमके ने रविवार को कहा कि राजनीति में 'दोनाली बंदूक’ की तरह बीजेपी के साथ उसके काम करने के संकेत नजर आ रहे हैं. यह भी कहा कि दोनों पार्टियों के ‘रिश्तों को कोई तोड़ नहीं सकता.’

कावेरी विवाद पर विपक्षी डीएमके की अगुवाई में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ सख्त टिप्पणी करते हुए एआईएडीएमके ने कहा, ‘विरोध प्रदर्शनों की संख्या चाहे जो भी हो, एआईडीएमके और बीजेपी के बीच रिश्तों को कोई तोड़ नहीं सकता.


पार्टी ने अपने तमिल मुखपत्र ‘नामधु पुरात्ची तलाइवी अम्मा’ में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के बीच रिश्तों को कोई कमजोर नहीं कर सकता. मुखपत्र के मुताबिक, ‘भारतीय राजनीति में एआईएडीएमके और बीजेपी के दोनाली बंदूक की तरह काम करने के संकेत धीरे-धीरे (बढ़ते) नजर आ रहे हैं. रास्ता साफ है.’

मुखपत्र में दोनों पार्टियों के नेतृत्व की ओर से इसके लिए खाका तैयार करने की जरूरत पर जोर दिया गया है. एआईएडीएमके के मुखपत्र ने कहा, ‘दोनों पार्टियों के आलाकमानों की ओर से इसके लिए खाका तैयार किया जाना चाहिए. यह वक्त की मांग है.’

कावेरी विवाद का हवाला देते हुए मुखपत्र में कहा गया, ‘एआईएडीएमके की राज्य सरकार और बीजेपी की केंद्र सरकार जिम्मेदारी से काम कर रही है और इस मुद्दे के समाधान की ओर अग्रसर है.’ पार्टी ने कहा कि ऐसे हालात में मुख्य विपक्षी द्रमुक की ओर से ‘गैर - जरूरी प्रदर्शन’ किए जा रहे हैं, क्योंकि उसे आशंका है कि मिलकर काम कर रही राज्य और केंद्र की सरकारें कावेरी मुद्दे को सुलझाने में कामयाब हो जाएंगी.