view all

शुंगलू रिपोर्ट: दूध के धुले नहीं हैं केजरीवाल, जमकर किया है भ्रष्टाचार

विधायक अखिलेश त्रिपाठी को भी अनुचित ढंग से टाइप 5 बंगला आवंटित कर दिया

FP Staff

दिल्ली एमसीडी चुनाव होने में कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में आम आदमी पार्टी पर फिर से गाज गिर गई है. शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट ने केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

तीन सदस्यीय कमेटी ने 404 फाइलों की जांच के बाद तैयार की गई 101 पन्नों की रिपोर्ट में केजरीवाल सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों और आवंटनों को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.


कमेटी ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के सलाहकार पद पर स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी की नियुक्ति को गलत बताया है. वहीं जैन के ओएसडी पद पर निकुंज अग्रवाह की नियुक्ति को भी गलत बताया है. इसमें कहा गया है कि निकुंज को उस पद पर बैठाया गया है जो पहले मौजूद ही नहीं था. इस पद को बिना उप राज्यपाल की अनुमति बढ़ाया गया है.

पार्टी ऑफिस पर भी उठे हैं सवाल

रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल सरकार ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की भी नियुक्ति से पहले बंगला नियुक्त कर दिया था. वहीं आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी को भी अनुचित ढंग से टाइप 5 बंगला आवंटित कर दिया.

इतना ही नहीं केजरीवाल सरकार पर मनमाने ढंग से रेवड़ियां बांटने का भी आरोप है. केजरीवाल को जमीन आवंटन से जुड़ी शक्तियां नहीं मिली हुई है. इसके लिए केजरीवाल को फाइल उपराज्यपाल को भेजनी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

आम आदमी पार्टी का एमसीडी चुनाव में गणित बिगाड़ने के लिए इतने आरोप ही काफी हैं. इससे पहले भी केजरीवाल पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग का भी आरोप लग चुका है. अब कमेटी की रिपोर्ट में इस तरह के आरोपों से केजरीवाल की छवि धूमिल हो सकती हैं. जिसका खामियाजा आप को दिल्ली नगर निगम के चुनावों में भुगतना पड़ सकता है.