view all

शिवसेना का सवाल: देश को कब मिलेगा 'फुल टाइम' रक्षा मंत्री?

अपने मुखपत्र 'सामना' में संपादकीय लेख लिखकर इसे देश की सुरक्षा से 'खिलवाड़' बताया

Bhasha

शिवसेना ने इशारों-इशारों में केंद्र सरकार और बीजेपी पर फिर हमला बोला है. शिवसेना ने देश में फुल टाइम रक्षा मंत्री नहीं होने को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. शिवसेना ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से ‘खिलवाड़’ बताया है.

शुक्रवार को पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादकीय लेख में शिवसेना ने कहा, ‘रक्षा मंत्री को बदले दो महीने हो चुके हैं लेकिन अब तक हमारे पास कोई ऐसा नहीं है जो इस मंत्रालय की पूर्णकालिक जिम्मेदारी संभाल रहा हो. भारत जैसे एक बड़े देश में फुल टाइम रक्षा मंत्री नहीं होना राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ के बराबर है.’


लेख में कहा गया है कि ‘इसके लिये जनता जिम्मेदार है (बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता में लाने के लिये) इसका खामियाजा देश के सैनिकों को सीमा पर चुकाना पड़ रहा है.’

मार्च में मनोहर पर्रिकर के रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त भार दिया गया था. मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.