view all

एयर इंडिया के अधिकारी को चप्पल से पीटने वाले सांसद रवींद्र गायकवाड़ हैं कौन?

रवींद्र गायकवाड़ पर पब्लिक सर्वेंट को उसकी ड्यूटी करने से रोकने से लेकर गैर इरादतन हत्या की भी धाराएं लगी हैं

FP Staff

एयर इंडिया के एक अधिकारी को चप्पल से पीटने वाले रवींद्र गायकवाड़ शिवसेना से सांसद हैं. सांसद रवींद्र गायकवाड़ 2014 में पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं.

वो पेशे से टीचर रहे हैं. एमकॉम बीएड पास रवींद्र गायकवाड़ महाराष्ट्र के ओस्मानाबाद से सांसद हैं. उन्हें क्षेत्र में रवि सर के नाम से भी जाना जाता है.


गायकवाड़ के मारपीट के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. माय नेता पोर्टल, जो नेताओं की आपराधिक और वित्तीय पृष्ठभूमि का ब्योरा रखती है, उसमें सांसद रवींद्र के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जो खुद सांसद ने 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले घोषित की थीं.

इनमें पब्लिक सर्वेंट को उसकी ड्यूटी करने से रोकने से लेकर गैर इरादतन हत्या की भी धाराएं हैं.

ओस्मानाबाद के इस सांसद के खिलाफ निम्न लिखित धाराओं में चार्ज उल्लेखनीय हैं-

1 चार्ज पब्लिक सर्वेंट की ड्यूटी में बाधा डालना(धारा 332)

1 चार्ज गैर इरादतन हत्या जो क़त्ल नहीं था(धारा 304)

1 चार्ज धमकी का(धारा 506)

2 चार्ज लोगों की जान और सुरक्षा को जोखिम में डालने का(धारा 336)

2 चार्ज दंगे से जुड़ी धाराओं में(धारा 147)

2 चार्ज अवैध सभाओं का हिस्सा बनने का (धारा 143)

1 चार्ज दंगों से जुड़े खतरनाक हथियार से लैस होने का(धारा 148)

सरकारी कर्मचारी को पीटने, काम रोकने के आरोप भी पहले लगे हैं.

रवींद्र गायकवाड का संसद में रिकॉर्ड

एयर इंडिया के अधिकारी को चप्पल से मारने के आरोपी सांसद रवींद्र गायकवाड़ का संसद में रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा नहीं है.

1 जून 2004 से 21 मार्च 2017 के बीच यानी करीब तीन साल में सांसद रवींद्र गायकवाड़ की सदन में मौजूदगी 60 फीसदी ही रही है, जबकि कुल सांसदों का औसत 81 फीसदी है.

सदन में हुई सिर्फ 25 बहस में सांसद रवींद्र गायकवाड़ मौजूद रहे हैं.

जबकि नेशनल एवरेज 47 फीसदी है. सदन में सवाल पूछने पर भी रवींद्र गायकवाड का रिकॉर्ड राष्ट्रीय औसत से कम है.

एएनआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में गायकवाड़ इस बात को कुबूल करते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने एयर इंडिया के कर्मचारी को मारा था.

एक वीडियो में वो यह भी कहते हुए पाए गए कि उन्होंने कर्मचारी को 25 बार मारा.

रमजान के दौरान मुसलमान कैटरर को जबरन रोटी खिलाने का आरोप

2014 में महाराष्ट्र सदन में रोटी की क्वालिटी का विवाद हुआ था. तब शिवसेना के 11 सांसदों पर एक मुसलमान कैटरिंग सुपरवाइजर को जबरन रोटी खिलाकर रोजा तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगा था.

उनमें भी 11 सांसदों में एक नाम रवींद्र गायकवाड़ का भी शामिल था.