view all

शिवसेना की धमकी: अगर गायकवाड़ पर बैन नहीं हटा तो एनडीए की बैठक में नहीं लेंगे हिस्सा

शिवसेना के सांसदों ने सदन में धमकी दी कि वे अब मुंबई से कोई भी फ्लाइट उड़ने ही नहीं देंगे

FP Staff

शिवसेना ने चेतावनी दी है कि उसके सांसद रविंद्र गायकवाड के विमान में उड़ान भरने पर घरेलू एयरलाइन कंपनियों द्वारा लगाई गई रोक अगर नहीं हटाई गई तो वह 10 अप्रैल को होने वाली एनडीए की बैठक में हिस्सा नहीं लेगी.

हालांकि शिवसेना ने कहा कि गायकवाड के विमान में उड़ान भरने पर लगी रोक गुरुवार को हटाई जा सकती है.


शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रोक के पीछे एक षड्यंत्र है और पार्टी इसे उचित समय पर उजागर करेगी.

राउत ने कहा, ‘गायकवाड के उड़ान भरने पर लगी रोक अगर नहीं हटाई जाती है तो हम 10 अप्रैल को होने वाली एनडीए की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.’ राउत ने कहा कि यह पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिला एक निर्देश है.

शिवसेना के सांसदों की धमकी, अब मुंबई से कोई भी फ्लाइट उड़ने ही नहीं देंगे

इससे पहले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के मामले में गुरुवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. शिवसेना के सांसदों ने सदन में धमकी दी कि वे अब मुंबई से कोई भी फ्लाइट उड़ने ही नहीं देंगे.

रवींद्र गायकवाड के बयान के बाद हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित की गई. इसके बाद शिवसेना सांसदों ने विमानन मंत्री अनंत गीते को घेर लिया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किसी तरह बीच बचाव कर उनको हटाया.

एयर इंडिया से किसी कीमत पर माफ़ी नहीं मांगूंगा

सत्र के दौरान रविन्द्र गायकवाड़ ने  एयर इंडिया से माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है. यदि उन्होंने कोई दुर्व्यवहार किया है तो वह संसद से माफी मांगते हैं लेकिन एयर इंडिया से वह किसी भी कीमत पर माफी नहीं मांगेंगे.

एयर इंडिया ने मेरे साथ बहुत गलत सुलूक किया

सभा में अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि आखिर उनकी गलती क्या है. उन्होंने ऐसा क्या गुनाह कर दिया है जो बिना किसी जांच के उनका मीडिया ट्रायल हो रहा है. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया स्टाफ ने उनपर हमला किया. उनका कॉलर पकड़ा गया. उन्होंने जो भी किया वह इसकी प्रतिक्रिया थी.

दो सांसदों के बीच मारपीट की नौबत 

लोक सभा स्पीकर द्वारा सभा स्थगित किए जाने के बाद उड्डयन मंत्री गजपति राजू और शिवसेना के केंद्रीय मंत्री अनंत गीते के बीच बहुत गहमा-गहमी का माहौल बन गया और हाथापाई की नौबत आ गई.

इन सब के बाद लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इस मुद्दे पर गृह मंत्री, उड्डयन मंत्री और शिवसेना के सांसदों के साथ के बैठक बुलाई है.

'गरीब सांसद' चार्टर्ड प्लेन से पहुंचे नई दिल्ली 

रवींद्र गायकवाड़ कह रहे हैं कि वो बहुत गरीब हैं और उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि प्राइवेट चार्टर से सफर कर सकें. गायकवाड़ को एयरइंडिया ने हवाई यात्रा के लिए प्रतिबंधित कर रखा है क्‍योंकि उन्‍होंने एयरइंडिया के कर्मचारी की सैंडिल से पिटाई कर दी थी.

विवादों में आने के बाद गुरुवार को पहली बार वह लोकसभा पहुंचे. संवाददाताओं से बात करते हुए गायकवाड़ ने कहा कि वह बहुत गरीब हैं और निजी प्लेन नहीं खरीद सकते ना ही किराए पर ले सकते हैं.

पिछले कुछ दिनों से रविन्द्र गायकवाड़ हवाई जहाज के टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने नाम बदल कर चार बार अलग-अलग प्रयास भी किए. लेकिन एयर इंडिया ने उनका टिकट बुक नहीं किया. इसके अलावा अन्‍य एयरलाइंस ने भी उनका बहिष्‍कार कर दिया है.

रविन्द्र गायकवाड़ ने पिछले महीने एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी को चप्पलों से मारा था. कारण सिर्फ इतना सा था कि गायकवाड़ के पास बिजनेस क्लास का टिकट था लेकिन उनको इकॉनमी क्लास में सफर करना पड़ा था.

इसके बाद एयर इंडिया ने रविन्द्र गायकवाड़ पर प्रतिबन्ध लगा दिया था.

(साभार न्यूज 18)