view all

शिवराज सरकार ने वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर करने का इरादा छोड़ा

सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसी साल मई में कहा था कि वित्त वर्ष का समय बदलकर जनवरी-दिसंबर करने का फैसला लिया गया है

Bhasha

मध्य प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष का समय अप्रैल-मार्च से बदलकर जनवरी-दिसंबर करने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. शिवराज सिंह सरकार ने देश में सबसे पहले वित्त वर्ष का समय बदलने की घोषणा की थी.

प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने मंगलवार को कहा, ‘हम वित्त वर्ष के चक्र को जनवरी 2018 से बदलने नहीं जा रहे हैं. हम वित्त वर्ष को जनवरी से दिसंबर तक करने के नए फार्मेट को तब लागू करेंगे जब केंद्र सरकार इसे लागू करेगी. पहले केंद्र को इस नए फॉर्मेट (जनवरी से दिसंबर) को लागू कर लेने दीजिए.’


प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने इसी साल दो मई को कैबिनेट की बैठक के बाद कहा था, ‘कैबिनेट बैठक में वित्त वर्ष का समय बदलकर जनवरी-दिसंबर करने का फैसला लिया गया है. इसलिए अगले वित्त वर्ष का बजट सत्र दिसंबर-जनवरी में होगा.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में कहा था कि वित्त वर्ष मौजूदा 1 अप्रैल से 31 मार्च के बदले एक जनवरी से 31 दिसंबर करने के सुझाव आए हैं. इसके कुछ दिन बाद ही मध्य प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष का समय बदलने की घोषणा की थी.

नरोत्तम मिश्रा ने वित्त वर्ष 2017-18 के बारे में पूछने पर कहा था कि ‘हम इस साल दिसंबर तक वर्तमान वित्त वर्ष की व्यवस्था खत्म करने की कोशिश करेंगे. इसलिए अगला बजट या तो इस साल दिसंबर में पेश किया जाएगा या अगले साल जनवरी में.’

वित्त वर्ष के समय में बदलाव कर जनवरी से दिसंबर करने का मतलब है कि कर निर्धारण वर्ष में बदलाव करना, बुनियादी व्यवस्था में बदलाव, विशेषकर कंपनी के स्तर पर करने से है.