view all

केंद्र में जाने के सवाल पर शिवराज बोले- मध्यप्रदेश में रहूंगा, यहीं मरूंगा

शिवराज सिंह चौहान से जब ये सवाल पूछा गया कि अब क्या आप मध्यप्रदेश से बाहर निकलेंगे? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं केंद्र में नहीं जाउंगा

FP Staff

मध्यप्रदेश में 15 साल तक राज करने के बाद शिवराज सिंह चौहान को अपनी गद्दी छोड़नी पड़ी है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया और अब आखिरकार उसकी सरकार बन रही है. लेकिन इस सब के बीच शिवराज सिंह चौहान ने एक बात साफ कर दी है कि वो चुनाव जरूर हारे हैं. लेकिन मध्यप्रदेश में दोबारा सत्ता में आने की जंग उन्होंने नहीं छोड़ी है.

शिवराज सिंह चौहान से जब ये सवाल पूछा गया कि अब क्या आप मध्यप्रदेश से बाहर निकलेंगे? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं केंद्र में नहीं जाउंगा. मैं मध्यप्रदेश में ही रहूंगा और मध्यप्रदेश में ही मरूंगा.


इससे पहले हार को स्वीकार करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि चुनाव में हार के लिए वो खुद जिम्मेदार हैं न कि कोई और. एमपी के पूर्व सीएम ने कहा 'लोकतंत्र में व्यक्ति आएंगे-जाएंगे, लेकिन जनता के कल्याण में सेवाएं नहीं बदलनी चाहिए. जो अपने वचनपत्र में कांग्रेस ने वचन दिए हैं. किसानों का कर्ज माफ जैसे वचन उन्होंने दिए हैं. क्योंकि राहुल जी ने कहा था कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम सीएम बदल देंगे.'

इसके अलावा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि वह राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे. इसके साथ उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी अपना इस्तीफा सौंप दिया.