view all

सीएम शिवराज का कांग्रेस पर वार, बताया सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी

सीएम शिवराज ने कहा है कि कभी उन्हें मुस्लिमों के वोटों की जरूरत होती है, कभी वे मंदिरों का दौरा करते हैं.

FP Staff

मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सीएम शिवराज ने कहा है कि कांग्रेस सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है.

शिवराज सिंह ने कहा 'कांग्रेस सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है. कभी उन्हें मुस्लिमों के वोटों की जरूरत होती है, कभी वे मंदिरों का दौरा करते हैं. वे 'टोटाका' करते हैं. उनके एक नेता नींबू और मिर्च की माला पहने हुए चारों ओर घूम रहे हैं. धर्म के आधार पर वोट नहीं मांगा जाना चाहिए.'


हाल ही राहुल गांधी ने कहा था कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों का लोन 10 दिन में माफ कर दिया जाएगा. जिस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा 'अगर किसी को कहा जाए कि आसमान से चांद ले आओ, तो क्या वह ले आएगा? कुछ भी कह रहे हैं आजकल.'

मध्य प्रदेश में विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है और 11 दिसंबर को मतगणना की जाएगा.