view all

ममता दीदी सरकार नहीं चला रहीं, बाकी सब कर रही हैं: शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य से जब तक तृणमूल सरकार को बाहर नहीं कर दिया जाता तब तक उनकी पार्टी रुकेगी नहीं

FP Staff

वरिष्ठ बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे भ्रष्ट करार दिया और कहा कि राज्य से जब तक तृणमूल सरकार को बाहर नहीं कर दिया जाता तब तक उनकी पार्टी रुकेगी नहीं.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने बीजेपी को हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत ना देने की वजह से उसके कई नेताओं की जनसभा रद्द होने के बाद तृणमूल सरकार पर यह कड़ी टिप्पणी की. चौहान ने इस संदर्भ में कहा, ‘आप (ममता) जितना हमें रोकने की कोशिश करेंगी, हम उतना ही ज्यादा बंगाल आएंगे.’


दीदी सरकार नहीं चला रहीं बाकी सब कर रही हैं

चौहान ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा, 'इन दिनों ममता जी सरकार चलाने को छोड़कर बाकी सब कर रही हैं. अमित शाह का हेलिकॉप्टर ना उतर जाए, प्रधानमंत्री जी की सभा ना हो जाए, योगी जी की सभा ना हो जाए, शिवराज का हेलीकॉप्टर ना उतर जाए, इसमें ममता दीदी दुबली हो रही हैं.'

हाल ही में सीबीआई और कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के मामले पर भी शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी को घेरा. उन्होंने कहा, 'ममता जी, सिर्फ बंगाल नहीं बल्कि पूरा देश जानना चाहता है कि आप राजीव कुमार को क्यों बचाना चाहती हैं.' ममता बनर्जी सीबीआई बनाम कोलकाता पुलिस कमिश्नर विवाद के दौरान धरने पर बैठ गई थीं.

शिवराज सड़क मार्ग से पहुंचे बंगाल

शिवराज सिंह चौहान ने सवाल करते हुए कहा, 'अगर उनसे (राजीव कुमार से) पूछताछ हुई तो कौन मुसीबत में पड़ जाएगा? इसी चिंता में वह (ममता बनर्जी) धरने पर बैठ जाती हैं, अपनी नींद खो देती हैं. हम जवाब चाहते हैं. क्या कोई आईपीएस अधिकारी कभी धरने पर बैठा है? '

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौहान की मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में होने वाली रैली को बंगाल सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत न मिलने की वजह से रद्द करना पड़ा था. उन्होंने कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरकर सड़क मार्ग से खड़गपुर की यात्रा की और वहां दूसरी गणतंत्र बचाओ रैली को संबोधित किया.

(भाषा इनपुट के साथ)