view all

राहुल ने कहा- 'कमल, आइसक्रीम बहुत अच्छी है' तो शिवराज ने पूछा- क्या यही भारतीय संस्कार है?

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान पर निशाना साधा है जिसमें वो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को उनके पहले नाम से बुला रहे हैं

FP Staff

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान पर निशाना साधा है जिसमें वो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को उनके पहले नाम से बुला रहे हैं. शिवराज ने कहा कि कमलनाथ उनके पिता राजीव गांधी के साथ भी काम कर चुके हैं और उन्हें राहुल कह रहे हैं कि कमल, आइसक्रीम बहुत अच्छी है, तुम भी खाओं. शिवराज सिंह चौहान ने इस पर राहुल से पूछा कि क्या यही भारतीय संस्कार है जिसमें एक 70-75 साल के आदमी को आप उसके नाम से बुला रहे हैं?

हाल ही में राहुल गांधी मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के दौरे पर थे. इसी दौरान वे इंदौर पहुंचे और यहां की एक दुकान में आइसक्रीम खाई. उनके साथ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस दौरान मौजूद थे. इससे पहले राहुल गांधी ने राज्य के नेताओं के साथ होटल में खाना भी खाया था.

शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने उनके बेटे पर पनामा पेपर्स में नाम आने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, मुझ पे और मेरे बेटे पर आरोप लगाने के बाद जब पत्रकारों ने राहुल गांधी से पूछा प्रमाण है आपके पास, तो उन्होंने बोला कंफ्यूज हो गया था. वाह रे कंफ्यूज होने वाले भैया, अगर तुम ऐसे ही कंफ्यूज होते रहे तो क्या देश चला पाओगे?