view all

शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा बनाया, आज छोड़ सकते हैं समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता शिवपाल सिंह यादव बुधवार को पार्टी छोड़ सकते हैं

FP Staff

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता शिवपाल सिंह यादव बुधवार को पार्टी छोड़ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल पार्टी से काफी नाखुश हैं. ऐसे में वो इस्तीफा दे सकते हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच लाख कोशिशों के बाद भी कोई बात नहीं बन पा रही है.

वहीं अब सपा के खिलाफ शिवपाल ने समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा बनाया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में मेरी उपेक्षा हो रही है. हम पार्टी से उपेक्षित लोगों को मोर्चे से जोड़ेंगे. साथ ही अन्य छोटी पार्टियों को भी अपने साथ लाएंगे. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शिवपाल ने कहा कि मुझे सपा की किसी भी बैठक में नहीं बुलाया जाता है.


इसके पहले भी शिवपाल ने अपना दर्द जाहिर करते हुए कहा था कि हम चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लड़े, डेढ़ साल से सड़क पर हूं लेकिन पार्टी ने कोई ज़िम्मेदारी नहीं दी है. इटावा मे रविवार को फ्रेंड्स कॉलोनी मे शिवपाल ने अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ये बात कही थी.