view all

क्यों नहीं है शिवपाल की गाड़ी पर समाजवादी पार्टी का झंडा?

अपर्णा यादव के ट्वीट और शिवपाल के काफिले के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं

FP Staff

उत्तर प्रदेश के इटावा में जिला सहकारी बैंक के वार्षिक अधिवेशन में अपनी कार व काफिले में चल रहे कार्यकताओं की कारों पर से सपा का झण्डा गायब था. इसके बाद नई अटकलों का सिलसिला शुरू हो गया.

इस बाबत सवाल किए जाने पर सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सफाई देते हुए कहा कि यह कार उनकी नहीं है. उनकी कार दिल्ली में सर्विस के लिए गयी है, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आपके साथ काफिले में चल रही कार्यकर्ताओं की भी कारों से पार्टी का झंडा गायब है तो वह कोई सटीक उत्तर नहीं दे पाए.


शिवपाल ने कहा कि वह अब वो अपने सारे कार्यकर्ताओं की कार पर झंडा तो नहीं लगाएंगे. शिवपाल हल्के-फुल्के अंदाज में बोले कि वह अभी जिस कार में चल रहे हैं उसमें झंडा लगाने की जगह नहीं है.

इससे पहले उन्होंने एक मीडिया कर्मी के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि अभी इस बारे में बताने का समय नहीं है. वक्त आने पर बोलूंगा. अपर्णा यादव के हालिया ट्वीट पार्टी लाइन से हटकर दिखाई दे रही है. शिवपाल पहले ही कह चके हैं कि वो अपना रास्ता खुद चुनेंगे.