view all

जहां नेता जी खड़े हो जाते हैं, वहीं से एसपी शुरू हो जाती है: शिवपाल

शिवपाल ने लिखा है कि उन्होंने सेक्यूलरिज्म के लिए जिंदगी और कई सरकारें दांव पर लगा दी

FP Staff

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने को गलती बताया है, जिसके बाद शिवपाल यादव ने फिल्मी अंदाज में ट्वीट किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि जहां नेता जी खड़े हो जाते हैं, वहीं से समाजवादी पार्टी की शुरूआत होती है.

शिवपाल ने आगे लिखा है कि उन्होंने सेक्यूलरिज्म के लिए जिंदगी और कई सरकारें दांव पर लगा दी, इसलिए हम नेताजी के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे.

मुलायम ने कहा, अखिलेश को सीएम बनाना थी गलती 

दरअसल मैनपुरी में रविवार को मुलायम ने पहली बार सीएम पद पर बोलते हुए अखिलेश को सीएम बनाने के लिए गलती मानी. उन्होंने कहा कि सीएम मुझे बनना चाहिए था. अगर मैं सीएम होता तो बहुमत मिल जाता.

वहीं शिवपाल द्वारा रामगोपाल को शकुनि बताने के बयान को सही करार देते हुए खुलासा किया है कि शिवपाल को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, पैसा भी खर्च किया. उसके बाद भी वह 50 हजार वोटों से जीता.

साभार: न्यूज़ 18