view all

'सीट को लेकर मीडिया फैला रहा है भ्रम ,असली वजह घटिया सर्विस को लेकर आया था गुस्सा'

मीडिया सिर्फ एयर इंडिया का ही पक्ष पेश कर रहा है

FP Staff

एयर इंडिया के कर्मचारी को सैंडल से पीटने वाले सांसद रवींद्र गायकवाड़ बुधवार को मीडिया पर ही आरोप लगाने लगे.

मीडिया फैला रहा है भ्रम


उन्होंने कहा कि इस मामले में मीडिया सिर्फ एयर इंडिया का ही पक्ष पेश कर रहा है. शिवसेना सांसद ने कहा कि उनकी नाराजगी की वजह एयरलाइंस की घटिया सर्विस को लेकर था न कि बिजनेस क्लास की सीट को लेकर, लेकिन मीडिया इस बारे में भ्रम फैला रहा है.

गायकवाड़ ने एयर इंडिया पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि उस दिन पुणे-नई दिल्ली की उड़ान में मेरे पास बिजनेस क्लास का टिकट था और मुझे बिजनेस क्लास का ही बोर्डिस पास जारी किया गया था. विमान में सवार होने तक मुझे यह सूचना नहीं दी गई कि उस विमान में बिजनेस क्लास है ही नहीं.

घटिया सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर आया गुस्सा

उन्होंने कहा कि मैं एक आम आदमी हूं और सादा जीवन जीता हूं. मैं गरीबों, किसानों मजदूरों से घुलमिल जाता हूं. इसलिए मेरी नाराजगी इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने को लेकर नहीं थी, बल्कि यात्रियों को टिकट पर दी गई सुविधाएं मुहैया न कराने को लेकर थी.

गायकवाड़ ने बयान में कहा कि यहां तक कि दूसरी कतार में एक विकलांग यात्री बैठा था, लेकिन उनकी सुविधा के लिए मैंने उन्हें पहली कतार वाली अपनी सीट देने की पेशकश की. बिजनेस क्लास में सीट न मिलने को लेकर मेरे गुस्से की बात को फैलाकर मेरे बारे में लोगों में मेरी गलत छवि बनाई गई है.

निजी वाहन से मुंबई से दिल्ली आएंगे गायकवाड़

एयरलाइंस द्वारा गायकवाड़ का टिकट मंगलवार को रद्द किए जाने के बाद उन्होंने मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में टिकट बुक कराया, लेकिन वह ट्रेन मे सवार नहीं हुए.

खबर है कि उन्होंने अंतिम समय में ट्रेन न पकड़कर निजी वाहन से मुंबई से दिल्ली आने का मन बनाया और वह बुधवार शाम तक दिल्ली पहुंच सकने वाले हैं.

(साभार न्यूज 18)