view all

1984 सिख दंगा: पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए SAD ने निकाला मार्च

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा 'हमारा समुदाय पिछले 34 सालों से इंसाफ की मांग कर रहा है. हजारों सिखों की हत्या कर दी गई थी.'

FP Staff

शिरोमणि अकाली दल ने शनिवार को 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के इंसाफ की मांग को लेकर दिल्ली मं मार्च किया. मार्च गुरुद्वारा प्रतापगंज से शुरू हुआ था और संसद मार्ग थाने के बाहर जाकर खत्म हुआ. इस मार्च का नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने किया.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पत्रकारों से बात करते हुए कौर ने 1984 दंगों को इतिहास पर धब्बा बताया. उन्होंने कहा 'हमारा समुदाय पिछले 34 सालों से इंसाफ की मांग कर रहा है. हजारों सिखों की हत्या कर दी गई थी, कई महिलाओं का रेप किया गया और कई लोग बेघर हो गए थे. इस प्रकार की घटनाएं भारत के इतिहास पर धब्बा है. किसी को इंसाफ नहीं मिला. इस पर कोर्ट स्वत: संज्ञान क्यों नहीं लेता.'

मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. कांग्रेस नेता और सांसद सुनील जाखड़ ने इसे राजनीतिक नौटंकी करार दिया था.