view all

लोकसभा 2019: हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

चुनावों से पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी हिमाचल का दौरा करेंगे

FP Staff

2019 के लोकसभा चुनाव के रण में आम आदमी पार्टी भी हिमाचल में अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी के प्रदेश प्रभारी किशोर झा ने राजधानी शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह एलान किया. चुनावों से पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी हिमाचल का दौरा करेंगे. आम आदमी पार्टी ने फिलहाल उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की, लेकिन चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.

इसके तहत 18 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. हमीरपुर से संबंध रखने वाले निक्का सिंह पटियाल को प्रदेश की कमान सौंपी गई. पार्टी नेताओं ने दावा किया कि प्रदेश में पार्टी के 5 लाख सदस्य हैं और जल्द ही सदस्यता अभियान को शुरू किया जाएगा. पार्टी प्रभारी किशोर झा ने कहा कि चुनावों में केंद्र और राज्य सरकार का भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा होगा और जनता के सामने तीसरा विकल्प पेश करेंगे.


इससे पहले, आम आदमी पार्टी कुछ सीटों पर हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 में भी लड़ चुकी है. हालांकि, उसे किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली थी, न ही उसके प्रत्याशी बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों को ज्यादा टक्कर दे पाए थे. हिमाचल में पार्टी के चेहरे को लेकर किए गए सवाल पर निक्का सिंह पटियाल ने कहा कि सबको संगठित करेंगे और अभियान चलाएंगे. फिलहाल, पार्टी का कोई चेहरा नहीं होगा.