view all

मेरे दफ्तर पर हमला कर लोगों को भगा दिया, क्या यही हिंदुत्व है?: शशि थरूर

हमले के बाद थरूर ने कहा, 'लोग यहां कुछ परेशानियां लेकर आए थे, लेकिन आपने उन्हें डरा कर भगा दिया. क्या हम अपने देश में यही सब चाहते हैं'

FP Staff

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को ट्वीट किया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर पर हमला किया है. थरूर ने कहा कि हिंदू पाकिस्तान के बयान के कारण कुछ बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर पर तोड़ फोड़ की.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मेरे दफ्तर के दरवाजों और दीवारों पर इंजन का तेल डाला और अपनी फरियादों की सुनवाई का इंतजार कर रहे लोगों को वहां से भगा दिया. वह लोग आपत्तिजनक पोस्टरों के साथ कई नारे लगा रहे थे और मुझे  पाकिस्तान जाने के लिए भी कह रहे थे.'


अब हिंदू कहेंगे कि यह संघी गुंडे हमारे प्रतिनिधि नहीं हैं

थरूर ने इस हमले के बाद ट्वीट में लिखा, 'बीजेपी से पूछे गए सरल सवाल कि क्या आपने हिंदू राष्ट्र का सपना छोड़ दिया है का जवाब वह बर्बरता और हिंसा से देते हैं.' थरूर ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में हुए इस हमले ने उनका चेहरा दुनिया के सामने ला दिया है. अब ज्यादातर हिंदू कहेंगे कि यह संघी गुंडे हम लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते.'

केरल में उनके दफ्तर पर हुए हमले के बाद थरूर ने कहा, 'मैं एक सांसद की तरह नहीं बल्कि एक नागरिक की तरह यह पूछ रहा हूं. मैं जिस हिंदुत्व को जानता हूं वह ऐसा तो नहीं हो सकता है.' दरअसल कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा था कि बीजेपी अगर 2019 का लोकसभा चुनाव जीतती है. तो देश में ऐसे हालात पैदा होंगे जिससे भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा. इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं की तरफ से उन पर जम कर जुबानी हमले किए जा रहे हैं.