view all

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ शशि थरूर ने की बैलगाड़ी की सवारी

शशि थरूर ने कहा, कांग्रेस पार्टी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले अतार्किक टैक्स को वापस लेने की मांग करती है

FP Staff

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध जताने के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार के बेहद दिलचस्प रास्ता चुना है. वह किसी कार में नहीं बल्कि बैलगाड़ी पर सवार होकर अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मौजूदा रमेश चेन्नीथला जैसे अन्य कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दिल्ली में पेट्रोल के भाव 74.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 65.97 रुपए प्रति लीटर चल रहा है. वहीं तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने ट्वीट किया, 'आम आदमी को परेशान कर रहे पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ विरोध जताते हुए तिरुवनंतपुरम में मैं आज रमेश चेन्नीथला और एमएम हसन के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर राजभवन गया.' थरूर ने साथ ही कहा, 'कांग्रेस पार्टी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले अतार्किक टैक्स को वापस लेने की मांग करती है.'