view all

#MeToo पर बोले शशि थरूर- आरोप लगने के बाद संभल गए हैं मर्द

थरूर ने कहा, #METOO केवल एक बेहूदा यौन कर्म नहीं है बल्कि यह अपनी पोजीशन का गलत प्रयोग करना है

FP Staff

#MeToo कैंपेन के तहत अब तक कई मशहूर लोगों पर आरोप लगे हैं. जिसमें नेता, लेखक और पत्रकार शामिल हैं. इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'इस कैंपेन का फायदा यह है कि पुरुष अपने मिजाज को लेकर संभल गए हैं.' थरूर ने इस कैंपेन के जरिए अपना दर्द साझा करने वाली महिलाओं की सराहना भी की.

थरूर ने कहा, '#METOO केवल एक बेहूदा यौन कर्म नहीं है बल्कि यह अपनी पोजीशन का गलत प्रयोग करना है. जो लोग पीड़ित हैं, उनसे कहा जाता है कि अगर अपना करियर और इज्जत बचाना है तो इसे मुद्दा न बनाएं, जोकि अमानवीय है.'


कांग्रेस नेता ने कहा, 'महिलाओं के पास सबसे अच्छा हथियार है कि जिन लोगों ने उनके साथ गलत किया, उनका नाम सबसे सामने लाएं, वहीं जहां आरोपों में सच्चाई नहीं है, वहां सच सामने आ जाएगा. लेकिन अपनी दर्द भरी कहानी बताने के लिए महिलाओं को काफी हिम्मत जुटानी पड़ी होगी. लेकिन अभी तक सामने आए मामलों को देखकर लगता है कि #METOO के ज्यादातर आरोप सही हैं.'

#METOO कैंपेन की तारीफ करते हुए कहा थरूर ने कहा, 'इस कैंपेन के जरिए महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति सजग हुई हैं और पुरुषों के व्यवहार पर भी असर पड़ा है. इसलिए हमारे सामने अब केवल यही चुनौती है कि एक ऐसे समाज को बनाया जाए जिसमें महिलाओं का सम्मान हो.'

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले से शुरू हुआ #METOO कैंपेन एक बड़े आंदोलन में बदल गया है जिसमें पूरे देश की महिलाएं अपने साथ हुए यौन दुराचार को सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया को बता रही हैं. बॉलीवुड, राजनीति और मीडिया से जुड़े कई दिग्गजों पर यौन दुराचार के आरोप लगे हैं.