view all

महाधिवेशन में थरूरः 56 इंच का सीना नहीं, दिल होना चाहिए

थरूर ने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने ट्वीट के जरिए मोदी की तरफ ही इशारा किया

FP Staff

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. थरूर ने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने ट्वीट के जरिए मोदी की तरफ ही इशारा किया.

दरअसल दिल्ली में इन दिनों कांग्रेस का महाधिनेशन चल रहा है, जहां पार्टी की अगले 5 साल की दशा और दिशा तय होगी. इसी अधिवेशन में पहली बार शशि थरूर ने भाषण दिया, जिसका जिक्र उन्होंने अपने ट्वीट में करते हुए लिखा, '56 इंच का सीना नहीं, दिल भी चाहिए. हम हिंदू नहीं हिंदुस्तानी है.'


इससे पहले महाधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा, 'देश को इन दिनों बांटने का काम चल रहा है. एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़ाया जा रहा है. देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस ही इसका मुकाबला कर सकती है.'

देश में कांग्रेस को सिर्फ कांग्रेस के लोग ही हरा सकते हैं, बाकी नहीं 

कांग्रेस के महाधिवेशन में पार्टी सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुना खड़गे ने भी बीजेपी और आरएसए पर जमकर हमला बोला. खड़गे ने कांग्रेस की उपलब्धियों और बीजेपी को हराने की अपील भी की.

उन्होंने कहा, 'तिमिर को रोशनी कहते हुए मुझे अच्छा नहीं लगता, गम को खुशी कहते हुए अच्छा नहीं लगता, लहू इंसानियत का जो दिन-रात पीते हैं, आरएसएस-बीजेपी के लोगों को इंसान कहते हुए मुझे अच्छा नहीं लगता.'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ये भी कहा कि देश में कांग्रेस को सिर्फ कांग्रेस के लोग ही हरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग ही दूसरी पार्टी में मुख्यमंत्री या मंत्री बनने के लिए चले जाते हैं.