view all

शिवसेना के बयान पर शर्मिष्ठा का जवाब, 'मेरे पिता राजनीति में दोबारा नहीं रखेंगे कदम'

रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने 2019 में प्रणब मुखर्जी के प्रधानमंत्री बनने की बात कही थी

FP Staff

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शामिल होने के बाद से ही बयानों का दौर जारी है. कोई इसे पूर्व राष्ट्रपति का कांग्रेस को संदेश के तौर पर देख रहा है तो कोई इसे संघ की चाल मान रहा है. इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने 2019 में प्रणब मुखर्जी के प्रधानमंत्री बनने की बात कही थी.

लेकिन अब राउत के इस बयान पर जवाब देते हुए पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इन अटकलों को सिरे से खारिज किया है. संजय राउत के इस बयान पर शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'श्रीमान राउत, राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद मेरे पिता फिर दोबारा सक्रिय राजनीति में कदम नहीं रखने जा रहे हैं.'


इससे पहले रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय राउत ने कहा था, 'हमें लगता है कि बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में आरएसएस प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम आगे करने की तैयारी कर रहा है. किसी भी स्थिति में बीजेपी इस बार कम से कम 110 सीटों पर हारेगी.'

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने किया था प्रणब मुखर्जी का विरोध

गौरतलब है कि शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने का विरोध किया था. उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी नाखुशी भी जाहिर की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि आज की इस घटना से यह साफ हो गया है कि बीजेपी के डर्टी ट्रिक्स किस तरह से काम करता है.

उन्होंने ट्वीट करके अपने पिता के नागपुर दौरे पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आरएसएस भी यह कल्पना नहीं कर सकता है कि आप अपने भाषणों में उनके विचारों को बढ़ावा देंगे. लेकिन भाषणों को भुला दिया जाएगा और तस्वीरें याद रह जाएंगी.