view all

शेयर मार्केट ने गंवाई शुरुआती बढ़त, लाल निशान पर बंद हुआ बाजार

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिले. एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली.

FP Staff

खराब तिमाही परिणाम के बाद मारुति सुजुकी का शेयर टूटने से सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती बढ़कर खोकर 169 अंक टूट गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 250 अंक से अधिक मजबूत होकर 36,474.48 अंक पर पहुंच गया था. बाद में मुनाफावसूली के कारण इसने बढ़त खो दी और 35,953.15 अंक पर आ गया. कारोबारी दिन के समाप्त होने पर यह 169.56 अंक यानी 0.47 प्रतिशत गिरकर 36,025.54 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 69.25 अंक यानी 0.64 प्रतिशत गिरकर 10,780.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,931.70 अंक और 10,756.45 अंक के बीच रहा. सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 361 अंक और निफ्टी में 126 अंक की गिरावट रही. मारुति सुजुकी का मुनाफा तीसरी तिमाही में 17.21 प्रतिशत गिरने से शेयर बाजार पर असर पड़ा. मारुति सुजुकी के शेयर सर्वाधिक 7.40 प्रतिशत की गिरावट में रहे.


नुकसान उठाने वाली अन्य बड़ी कंपनियों में हीरो मोटो कॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 4.23 प्रतिशत गिर गए. इनके अलावा येस बैंक, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और टीसीएस के शेयर 2.71 प्रतिशत तक की तेजी में रहे. साथ ही वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिले. एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली.