view all

वसुंधरा पर दिए विवादित बयान पर शरद यादव का यू-टर्न, मांगी माफी

लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष ने कहा कि उनके वसुंधरा राजे के परिवार से काफी पुराने रिश्ते हैं. मैं उन्हें अलग से पत्र लिखकर भी माफी मांगूंगा

FP Staff

लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणी पर सफाई दी है. शनिवार को उन्होंने कहा कि यदि मेरी कही बातों से उन्हें (वसुंधरा राजे) दुख पहुंचा है तो मैं इसके लिए खेद प्रकट करता हूं.

यादव ने कहा कि उनके वसुंधरा राजे के परिवार से काफी पुराने रिश्ते हैं. मैं उन्हें अलग से पत्र लिखकर भी माफी मांगूंगा.


दरअसल शरद यादव ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन (5 दिसंबर) अलवर के मुंडावर सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में रैली की थी. इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर व्‍यक्तिगत तंज किया था. शरद यादव ने लोगों से कहा, 'वसुंधरा को आराम दो, बहुत थक गई हैं. बहुत मोटी हो गई हैं. पहले पतली थीं. हमारे मध्य प्रदेश की बेटी हैं.'

शरद यादव के इस बयान पर वसुंधरा राजे ने कड़ी आपत्ति जताई थी. उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी.