view all

जेडीयू ने कहा, विपक्षी दलों का नेतृत्व करें शरद पवार

जेडीयू नेता के सी त्यागी ने पवार की आत्मकथा ‘अपनी शर्तों पर’ के विमोचन पर कहा

Bhasha

जमता दल (यूनाइटेड) ने सुझाव दिया कि राकांपा प्रमुख शरद पवार को सत्तारूढ़ बीजेपी से मुकाबला करने के लिए एक जैसी सोच वाली पार्टियों का नेतृत्व करना चाहिए.

उसने कहा कि इस जिम्मेदारी को सम्भालने के लिए इस समय उनसे उपयुक्त और कोई नेता नजर नहीं आाता.


जेडीयू नेता के सी त्यागी ने पवार की आत्मकथा ‘अपनी शर्तों पर’ के विमोचन के अवसर पर यहां यह बात कही.

इसके जवाब में पवार ने रहस्यमयी तरीके से कहा कि विपक्षी दलों को मौजूदा राजनीतिक स्थिति से निपटने से लिए एकसाथ मिलकर काम करना चाहिए.

त्यागी ने कथित रूप से गोरक्षकों द्वारा अलवर में एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एक पशु के लिए मनुष्य को मारा जा रहा है. असहाय लोगों की आज कोई आवाज नहीं है. अब केवल आपका ही नेतृत्व है... आप शिवाजी, महाराणा प्रताप बनें और साथ ही इस देश के शहंशाह भी बनें और लोगों के आंसू पोंछें.’