view all

शिवसेना को शरद पवार की खरी-खरी, बोले- अपनी भूमिका तय करे पार्टी

शिवसेना को अपनी नीति के बारे में फैसला करना चाहिए. यह समझना कठिन है कि वह सत्तारूढ़ दल है या विपक्ष में है

Bhasha

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि शिवसेना को पहले यह तय करना चाहिए कि क्या वह विपक्षी पार्टी बनना चाहती है या सत्तारूढ़ दल.

पवार ने रविवार को अहमदनगर में कहा, ‘शिवसेना की केंद्र और राज्य में बीजेपी के साथ सत्ता की भागीदारी है. यह अच्छी बात है कि पार्टी महंगाई के अलावा राज्य और केंद्र सरकारों के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में सच बोल रही है.’


पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘लेकिन साथ ही, शिवसेना को अपनी नीति के बारे में फैसला करना चाहिए. यह समझना कठिन है कि वह सत्तारूढ़ दल है या विपक्ष में.’

एनसीपी अध्यक्ष से जब केंद्रीय मंत्री और आरपीआई नेता रामदास अठावले के इस दावे के बारे में पूछा गया कि अगर शिवसेना महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग होने का फैसला करती है तो एनसीपी बीजेपी को अपना समर्थन देगी. इसपर पवार ने कहा, ‘अठावले को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता.’

पवार ने अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की आलोचना करते हुए इसे ‘सफेद हाथी’ बताया. उन्होंने कहा कि इससे महाराष्ट्र पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा. इस भारी-भरकम राशि का उपयोग राज्य की सिंचाई परियोजनाओं के लिए किया जा सकता था.