view all

पटेल को जिताने में हुई दिल्ली से साजिश: शंकर सिंह वाघेला

गुजरात राज्यसभा चुनाव को लेकर शीर्ष नेतृत्व पर लगाए आरोप

FP Staff

गुजरात की राजनीति में बापू के नाम से पुकारे जाने वाले शंकर सिंह वाघेला ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अहमद पटेल की जीत के लिए दिल्ली से षड्यंत्र रचा गया.

वाघेला ने कहा,' ये दिल्ली में बैठे शीर्ष नेताओं ने पहले ही तय कर लिया था कि चुनाव आयोग के सामने अपना क्या पक्ष रखना है. यहां तक कि ये भी तय था कि किस विधायक के वोट खिलाफ आवाज उठानी है.


वाघेला ने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक गहलोत पर भी आरोपों की बौछार की. उन्होंने कहा,' अशोक गहलोत ने मुझपर आरोप लगाए कि मैं सीबीआई के दबाव में काम कर रहा हूं. मैंने उनसे साफ कहा था कि जब तक अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे मैं अहमद पटेल को वोट नहीं दूंगा.'

उन्होने अहमद पटेल पर भी चुटीले अंदाज में कहा, ' मैं अहमद भाई को बधाई देता हूं वो अच्छे आदमी हैं. दिल्ली वाले उनका हिसाब करना चाहते थे लेकिन वो जीत गए.'

शंकर सिंह वाघेल चुनाव के दौरान मीडिया की सुर्खियों में लगातार बने हुए थे. इसका कारण ये भी था कि अहमद पटेल के सामने शंकर सिंह वाघेला के समधि बलवंत सिंह राजपूत उम्मीदवार थे.