view all

ममता बनर्जी को झटका, कलकत्ता हाई कोर्ट ने अमित शाह की रथ यात्रा को मंजूरी दी

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी को रथयात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी

FP Staff

कलकता हाई कोर्ट ने अमित शाह को पश्चिम बंगाल में तीन दिन की रथ यात्रा निकालने की मंजूरी दे दी है. अब बीजेपी राज्य की हर लोकसभा सीट पर रैली निकाल सकती है. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी को रथयात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी.

जिसके बाद बीजेपी ने बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन के तहत हुगली जिले के आरामबाग इलाके में ‘गणतंत्र बचाओ आंदोलन’ का आयोजन किया और साथ ही रैली की अनुमति के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. बीजेपी नेताओं ने चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें रैली निकालने से रोका गया तो वो राज्य में सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाएंगे.

वहीं ममता बनर्जी की सरकार ने बीजेपी की रथयात्रा को इस आधार पर मंजूरी नहीं दी थी कि इससे सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है. इस पर बीजेपी ने अपनी तरफ से जस्टिस तपब्रत चक्रवर्ती की बेंच को यह भरोसा दिलाया कि उनकी यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से होगी. बीजेपी ने कोर्ट से कहा कि पार्टी राज्य में शांतिपूर्ण ढंग से रथ यात्रा निकालेगी. लेकिन यह राज्य की ड्यूटी है कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखे.

अब हाईकोर्ट के आए फैसले के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं. बीजेपी को कोर्ट के निर्णय पर भरोसा था. विजयवर्गीय ने कहा कि यह फैसला बंगाल सरकार के चेहरे पर करारा थप्पड़ है. हमने अभी तक कुछ निश्चित नहीं किया है, लेकिन मैं भरोसा दिला सकता हूं कि इस यात्रा में प्रधानमंत्री और पार्टी प्रमुख भी शामिल होंगे.